समारोह को लेकर अधिकारी समय रहते करें तैयारियां: एसडीएम पुलकित मल्होत्रा

3
अधिकारियों को संबोधित करते हुए एसडीएम पुलकित मल्हौत्रा
Advertisement

गणतंत्र दिवस समारोह मनाने को लेकर हुई प्रशासनिक बैठक

अधिकारियों को संबोधित करते हुए एसडीएम पुलकित मल्हौत्रा

सफीदों, (एस• के• मित्तल): उपमंडल स्तर पर मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर नगर के लघु सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने की। बैैठक में तहसीलदार विकास कुमार, सहायक रजिस्ट्रार आदिति सांगर, बीडीपीओ नरेश कुमार शर्मा, जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ भुपेंद्र सिंह, कृषि विभाग के एसडीओ सुशील कुमार व एसएमओ वरूण कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस साल भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम 26 जनवरी को स्थानीय रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा। एसडीएम ने सभी अधिकारी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां एवं प्रबंध समय पर मुक्कम्मल कर लें। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह पूर्ण रूप से गरिमापूर्वक तरीके से संपन्न हो, इसके लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी ड्यूटी निष्ठापूर्वक निभाए। एसडीएम ने कहा कि समारोह में पुलिस, एनसीसी कैडेट्स, कॉलेज एवं स्काउट्स की टुकड़ियों को परेड में शामिल किया जाए और इनकी रिहर्सल पुलिस उप अधीक्षक द्वारा नियुक्त परेड कमांडर की देखरेख में होनी चाहिए। एसडीएम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की टीमों के चयन के लिए भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सांस्कृतिक टीम ज्यादा से ज्यादा 5 या 6 हो और इस बात का भी पूरा ख्याल रखा जाए कि सभी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां सामाजिक उपदेश, राष्ट्रीयता और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो। एसडीएम ने आगे बताया कि समारोह में सरकार द्वारा क्रियान्वित जनकल्याणकारी नीतियों को प्रदर्शित करती हुई झांकियां भी शामिल की जाए। इसमें स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग को अवश्य शामिल किया जाए। एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने नगर परिषद के अधिकारियों को शहर में स्थापित देश भक्तों की सभी प्रतिमाओं एवं शहीदी स्मारक की साफ-सफाई रंग रोगन की जिम्मेदारी लगाई। इसी प्रकार पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समारोह के लिए जीप व राष्ट्रीय झंडे का प्रबंध करना सुनिश्चित करें। एसडीएम ने समारोह स्थल पर बिजली, जनरेटर, एंबुलेंस तथा फायर ब्रिगेड की सेवाएं सुनिश्चित रखने के लिए सम्बंधित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल करवाई जाएगी।
एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निपटारा करें। एसडीएम वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में लगने वाले समाधान शिविर की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने गत दिवसों मे आने वाली शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिस भी विभाग की जो शिकायत पेंडिंग है, उसका निपटान शिघ्र करें और इसकी रिपोर्ट कार्यालय में उपलब्ध करवाएं ताकि पोर्टल को अपडेट किया जा सके। उन्होंने कहा कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार है, लिहाजा समाधान शिविर में आने वाली जन समस्याओं/योजनाओं से संबंधित आवेदनों का अधिकारी भी प्राथमिकता के साथ निपटान करे।

https://youtu.be/zuWvtvauexU?si=lWn2b_bwcNb-R396

 

Advertisement