दूसरे प्रदेशों के लोग हरियाणा में ले रहे हैं अवैध रूप से पैंशन का लाभ: यशपाल मलिक

25
पत्रकारों को संबोधित करते हुए यशपाल मलिक
Advertisement

सफीदों, एस• के• मित्तल : सफीदों में पै्रस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए नार्थ इंडिया एंटी क्रप्शन ओरगेनाईजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आरटीआई एक्टिविस्ट यशपाल मलिक ने कहा कि प्रदेश में बुढ़ापा पैंशन में बहुत बड़ा घोटाला हो रहा है। जिसकी तरफ सरकार व अधिकारियों को कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार, उत्तरप्रदेश व राजस्थान सहित अनेक बाहरी प्रदेशों से लोग हरियाणा में आकर व किराए के मकान में रहकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं जोकि हरियाणा के बुजुर्गों के साथ बहुत बड़ा धोखा है। बाहरी प्रदेशों के लोग 60 वर्ष आयु होते ही हरियाणा में आ जाते हैं। यहां पर आकर अधिकारियों व सीएससी सैंटर संचालकों से मिलकर बिना डोमिसाइल के नकली फैमिली आईडी बनवा लेते हैं। हरियाणा सरकार की नीति के अनुरूप ऑनलाइन सिस्टम से उनकी पैंशन बन जाती है। पैंशन बनवाकर वे लोग फिर से अपने प्रदेश को लौट जाते हैं। उसके बाद वे लोग अपने गांवों में बैठकर ऑनलाईन बैंकिग पैंशन सेवा का लाभ प्राप्त करते है। इस बड़ा घोटाला इसलिए हो रहा है क्योंकि हरियाणा में बुढ़ापा पैंशन अन्य प्रदेशों की अपेक्षा काफी अधिक है। इसलिए दूसरे प्रदेशों के लोग हरियाणा में आकर पैंशन बनवाते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आज भी काफी बुजुर्ग बुढ़ापा पेंशन के लाभ से वंचित हैं और वे पैंशन बनवाने के लिए लगातार धक्के खा रहे हैं। हरियाणा के लोगों की तो सुगमता से पैंशन बन नहीं बन पा रही लेकिन दूसरे प्रदेशों के लोग मिलीभगत करके आसानी से पैंशन बनवा जाते हैं। जोकि हरियाणा राज्य के बुजुर्गों के हितों पर सरासर ड़ाका डालने के समान है। सरकार को पैंशन बनवाने के मामले में हरियाणा का रिहायसी प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य किया जाना चाहिए ताकि दूसरे प्रदेशों के लोग हरियाणा में आकर पैंशन ना बनवा सकें। यशपाल मलिक ने सरकार से मांग की कि इस बड़े घोटाले की किसी बड़ी एजेंसी से जांच करवाई जाए और इस घपले में लिप्त अधिकारियों व सीएससी सैंटर संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई लाए।

यह भी देखें :-
तीन कृषि कानूनों को पिछले दरवाजे से लागू करने की कोशिश ना करें सरकार । महापंचायत में किसान नेता ने केंद्र सरकार को ललकारा । देखिए
https://youtu.be/mVun5rmfCAM?si=MLaMxe5QeefVbNmW
Advertisement