एनएसएस शिविर के चौथे दिन नागक्षेत्र मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान

29
नागक्षेत्र मंदिर व पार्क पर सफाई के लिए पहुंचे स्वयंसेवक
Advertisement

एनएसएस शिविर के चौथे दिन नागक्षेत्र मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान

सफीदों, एस• के• मित्तल : एनएसएस शिविर के चौथे दिन नागक्षेत्र मंदिर व पार्क में एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह के साथ मंदिर परिसर की सफाई की और स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान में प्रधानाचार्य डॉ. योगेंद्रपाल सिंह व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी टेक राम का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस मौके पर सुरेश, राजेश व सुरेंद्र दुग्गल विशेष रूप से मौजूद रहे। अपने संबोधन में प्राचार्य डा. योगेंद्रपाल सिंह ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से बच्चों में समाजसेवा की भावना पैदा होती है और मुश्किलों से लड़ने का साहस पैदा होता है।

यह भी देखें :-
स्कूल में इनॉग्रेशन एवं कल्चर एक्टिविटी प्रोग्राम में मंत्रमुग्ध हुए अभिभावक । चेयरमैन ने दिल से कही यह बात । देखिए लाइव
https://youtu.be/zuWvtvauexU
Advertisement