नानक खन्ना बने बूथ के अध्यक्ष

32
नवनियुक्त अध्यक्ष नानक खन्ना का अभिनंदन करते हुए पार्टी कार्यकर्त्ता
Advertisement

सफीदों, एस• के• मित्तल : भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक सफीदों शहर में संपन्न हुई। बैठक में संगठन की ओर से सरोज भाटिया, गीता बिटानी व रवि थनई विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में बूथ नंबर 59 की समिति के गठन पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में सभी ने कहा कि यह चुनाव सर्वसम्मति से होना चाहिए। काफी विचार-विमर्श के उपरांत उपस्थित कार्यकर्त्ताओं ने नानक खन्ना के नाम पर अपनी सहमति प्रकट की। सभी की सलाह-मशविरा के आधार पर नानक खन्ना को बूथ नंबर 59 का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया।

नवनियुक्त बूथ अध्यक्ष नानक खन्ना

उपस्थित कार्यकम्र्त्ताओं ने नानक खन्ना का पटका पहनाकर अभिनंदन किया। अपने संबोधन में नवनियुक्त बूथ अध्यक्ष नानक खन्ना ने संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी के लक्ष्य के अनुरूप अपने बूथ को पूरी तरह से मजबूत करने का कार्य करेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ेंगे।

यह भी देखें :-
स्कूल में इनॉग्रेशन एवं कल्चर एक्टिविटी प्रोग्राम में मंत्रमुग्ध हुए अभिभावक । चेयरमैन ने दिल से कही यह बात । देखिए लाइव
https://youtu.be/zuWvtvauexU?si=z0RbBn2MIjOPsf5A
Advertisement