दिव्यांगों ने बाल वीरो को दी श्रद्धांजलि, पोस्टरो के द्वारा किया याद

जींद : मानवता की रक्षा के लिए कुर्बानी देने वाले श्री गुरुगोविंद सिंह के चार साहिबजादों की याद में भिवानी रोड पर दर्पण रिहैबिलिटेशन एंड रिसर्च सेंटर एवं स्पेशल स्कूल में दिव्यांग बच्चों ने वीर बाल दिवस मनाया। स्कूल में बच्चों के लिए  पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने रंग- बिरंगे कलरों से सुंदर-सुंदर पोस्टर व स्लोगन तैयार किए। संस्थान के निदेशक डॉ. आशुतोष कौशिक ने कहा कि सिखों के दशम गुरु श्री गोबिंद सिंह के बेटों ने मानवता के लिए अपने आप को हँसते- हँसते न्यौछावर कर दिया। समाज के लिऐ कुर्बानी देने वाले साहिबजादों को भुलाया नहीं जा सकता। बच्चों को साहिबजादों की कुर्बानी को याद कर उनसे प्रेरणा लेनी चाहिये।
इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग के प्रतिभावान दिव्यांग बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष श्री भगवान राणा, सदस्य डॉ. राजेश्वर, जयपाल , अर्चना, जगदीश, कोऑर्डिनेटर अमित, फिजियोथेपिस्ट डॉ. सुरेंद्र, लेक्चरर दीप्ति, मीनू शर्मा,रीतु, मुख्तयार सिंह, साइकोलॉजिस्ट डॉ. मनीष , विशेष शिक्षक  भारती, राजबाला, पूजा, प्रमोद, काजल, सुनैना, अनीता, नवनीत कौर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!