किसानों की आवाज दबाने की कोशिश की तो आंदोलन में भाग लेगी बेनीवाल खाप : भरत सिंह बेनीवाल

सफीदों की जाट धर्मशाला में बैठक करके बेनीवाल खाप ने लिया फैसला

 

सफीदों, एस• के• मित्तल : बेनीवाल खाप की एक बैठक नगर की जाट धर्मशाला में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता खाप के प्रांतीय प्रधान भरत सिंह बेनीवाल ने की। बैठक में फैसला लिया गया कि सरकार ने अगर किसानों की आवाज को लाठी व गोली से दबाने की कोशिश की तो बेनीवाल खाप किसानों के आंदोलन में पहले की भांति अग्रणी रूप से भाग लेकर भाजपा सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी। बैठक को संबोधित करते हुए खाप के प्रांतीय प्रधान भरत सिंह बेनीवाल ने कहा कि यदि केंद्र सरकार ने किसानों की मांगों को शीघ्र नहीं माना और उनके साथ सम्मानजनक समझौता नहीं किया तो देश के अंदर स्थिति विस्फोटक हो सकती है और उसकी जिम्मेवार भाजपा सरकार होगी। किसानों को अपनी मांगों के लिए दिल्ली जाने से सरकार द्वारा रोकना एक अलोकतांत्रिक कार्रवाई है और यह किसानों के मौलिक अधिकारों का हनन है। इस मौके पर मौजूद प्रांतीय महासचिव अनिल बेनीवाल व वित्त सचिव सुल्तान बेनीवाल ने बताया कि समाज में फैल रही नशाखोरी, भु्रणहत्या, लीव एंड रिलेशनशिप, विवाह शादियों में फिजूल खर्ची और दान दहेज जैसी कुरीतियों को रोकने के लिए खाप समाज में जनजागृति अभियान चलाएगी। बैठक में खाप की कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया। जिसमें प्रोफेसर जिले सिंह को मुख्य संरक्षक, सुरजीत बेनीवाल को संरक्षक, एडवोकेट नरेश चंद्र को प्रदेश प्रेस प्रवक्ता, सतीश बेनीवाल फतेहाबाद को सह प्रैस प्रवक्ता नियुक्त किया गया। बैठक में डा. दलबीर सिंह बेनीवाल, रोहतास शेखपुरा, डा. रामेश्वर आर्य, गुरदेव सिंह बेनीवाल, राकेश बेनीवाल, कृष्ण बेनीवाल विशेष रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!