PHOTOS: हरियाणा की बेटी ने रचा इतिहास; अभिलाषा बराक बनीं देश की पहली महिला ‘कॉम्बेट एविएटर’

198
PHOTOS: हरियाणा की बेटी ने रचा इतिहास; अभिलाषा बराक बनीं देश की पहली महिला 'कॉम्बेट एविएटर'
Advertisement

 

नई दिल्ली. हरियाणा के पंचकूला जिले की रहने वाला कैप्टन अभिलाषा बराक बुधवार को भारतीय सेना की पहली ‘कॉम्बेट एविएटर’ (लड़ाकू विमान चालक) बनीं. अधिकारियों ने बताया कि नासिक स्थित कॉम्बेट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल में आयोजित समारोह में उन्हें सेना के 36 अन्य पायलटों के साथ ‘विंग्स’ प्रदान किया गया.

.सफीदों में वार्ड से वोट कटवाने व अन्य वार्डों में ट्रांसफर करने का खेल से वोटरों में रोष… देखिए लाइव रिपोर्ट…

.

Advertisement