एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे दो दिवसीय समावेशी शिक्षा जागरुकता कार्यक्रम का समापन हो गया। इस कार्यक्रम में 30 अध्यापक व अध्यापिकाओं, 25 दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों व 5 एसएमसी सदस्यों ने भाग लिया।
सफीदों, नगर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे दो दिवसीय समावेशी शिक्षा जागरुकता कार्यक्रम का समापन हो गया। इस कार्यक्रम में 30 अध्यापक व अध्यापिकाओं, 25 दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों व 5 एसएमसी सदस्यों ने भाग लिया।
विद्यालय के प्राचार्य डा. योगेंद्रपाल सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि दिव्यांग बच्चों को दया नहीं सहयोग की आवश्यक्ता है। वहीं बीआरसी राजपाल देसवाल ने कहा कि सरकार दिव्यांग बच्चों को भिन्न-भिन्न प्रकार की सुविधाएं देती है। हमारा फर्ज बनता है कि वे सुविधाएं हम पात्र दिव्यांग विद्यार्थियों तक जरूर पहुंचाएं। एसएमसी मैम्बर खजान चंद ने दिव्यांग बच्चों के साथ अपने अनुभव सांझा किए। इस कार्यक्रम में सुमन शर्मा, मोहित कुमार, राजेश कुमारी, सुनील कुमार व गुरनाम सिंह उपस्थित रहे।