नकदी व सबमर्सिबल की तीन मोटरें चोरी, केस दर्ज

163
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,   सिटी थाना पुलिस ने पांच हजार रुपए की नकदी के साथ कबाड़ से सबमर्सिबल की 3 मोटरें चोरी करने के आरोपों में केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में सोनीपत के गोहाना रोड निवासी विक्की ने कहा कि वह सफीदों में कूड़े के प्लांट की देख-रेख करता है।
जहां पर दो मजदूर होशियार व गोलू काम करते है। 27 जनवरी को दिन के समय प्लांट में दो-तीन अज्ञात युवक वहां पर आए और कबाड़ में से तीन सबमर्सिबल की मोटर एवं जैकेट में रखे पांच हजार रुपए की नकदी चोरी करके ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Advertisement