3100 दीपक जलाकर लिखा जय श्रीराम
एस• के• मित्तल
सफीदों, अयोध्या में हुए श्रीरामलाल प्राण प्रतिष्ठा की खुमारी ऐतिहासिक नगरी सफीदों में भी देखने को मिली। इस दिवस को लेकर यहां के लोगों ने अनेक कार्यक्रम आयोजित किए। उसी कड़ी में एक अनूठा कार्यक्रम नगर के दादा खेड़ा स्थित शिव मंदिर में लोगों ने करके दिखाया। रात में यहां के लोगों ने प्रवीन हिंदू की अगुवाई में मंदिर प्रांगण में 3100 दीपक प्रज्ज्वलित करके जय श्रीराम लिखा। जैसे ही ये 3100 दीपक एक साथ जगे वैसे ही सारा वातावरण प्रकाश से नहा गया और उसमें जय श्री राम की आकृति उभरी। इस मौके पर लोगों में विशेष खुशी देखने को मिली और लोगों ने जय श्रीराम के जयकारे सेे वातावरण को गुंजायमान कर दिया। प्रवीन हिंदू ने बताया कि दोपहर को मंदिर प्रांगण में श्री रामलला भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की खुशी में हवन एवं भंडारे का आयोजन किया गया था और रात में दीप प्रज्ज्वलित करके जय श्रीराम लिखा गया। उन्होंने कहा कि पूरे देश के लिए यह ऐतिहासिक अवसर है जो श्रीराम लला टैंट से निकलकर भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। इस मौके पर पंडित रवि त्रिपाठी, विजय सेन, मुकुल हिंदू सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।बिलकिस बानो गैंगरेप केस के 11 दोषियों ने किया सरेंडर: दो गाड़ियों में भरकर गोधरा जेल पहुंचे; 21 जनवरी को सरेंडर की अवधि खत्म होनी थी