रास्ता रोककर मारपिटाई करने का मामला दर्ज

145
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,  सफीदों पुलिस ने रास्ता रोककर डंडों-बिंडों से मारपिटाई करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में गांव बागडू कलां निवासी नीलम ने कहा कि सांय को मेरा पति व मेरा लड़का मोहित हमारे गांव की डायरी में दुध देकर वापिस लौट रहे थे कि हमारे गांव के बिजेंद्र, दीपक, मोनू व एक अन्य लड़के ने डंडे-बिंडों से लैस होकर उनका रास्ता रोका और झगड़ा किया।
झगड़े की आवाज सुनकर मैं इनके  पास में गई तो चारों ने मेरे, पति व बेटे के ऊपर डंडे व बिंडों से हमला बोल दिया और हमें जान से मारने की धमकी दी। हमने जब शोर किया तो वे मौके से भाग गए। घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां से उन्हे पीजीआई खानपुर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादस की धारा 323, 341, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement