गांव मुआना में निकाली गई पूजित अक्षत कलश यात्रा

154
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,  विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी व मातृ शक्ति के सहयोग से उपमंडल के सबसे बड़े गांव मुआना में भव्य पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में बतौर अतिथि विश्व हिंदू परिषद के जिला सचिव प्रमोद गौत्तम ने शिरकत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुआना प्रखंड के अध्यक्ष राम सिंह नंबरदार व सहसंयोजक दीपक राणा ने की। इस पुनित अवसर पर महंत गणेश गिरी का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ। इस यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण करके आगे-आगे चल रही थी। वहीं भजनों की धून की श्रद्धालुगण जय श्रीराम के जयघोष के साथ नाचते गाते हुए चल रहे थे। वहीं गांव में अयोध्या से पहुंचे पूजित अक्षत, श्रीराम मंदिर के सुंदर चित्र व पत्रक श्रद्धालुओं में वितरित किए गए। अपने संबोधन में विश्व हिंदू परिषद जिला सचिव प्रमोद गौत्तम ने कहा कि आप और हम सभी भाग्यशाली हैं कि इस हमारी आंखों के सामने भगवान श्री रामलला के बाल स्वरूप विग्रह अयोध्या जी में विराजमान होंगे।
इस शुभ घड़ी, शुभ तिथि, शुभ नक्षत्र एवं शुभ मुहूर्त अर्थात 22 जनवरी को हम सबने दिपावली मनानी है, घर-घर सजाना है और मिठाइयां बांटनी है। इस मौके पर योगेंद्र सिंह, सुभाष राणा, सोनू, अंकित, निखिल, अशोक राणा, शुभम राणा, अभिषेक राणा, सचिन, पीलू, गौरव, गोलू व जतिन शर्मा सहित काफी तादाद में श्रद्धालुगण मौजूद थे।
Advertisement