Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर की पुरानी अनाज मंडी में हुई रैली के दौरान लगाई गई स्टेज की चपेट में आकर एक बाईक सवार युवक की मौत हो गई। मृत्तक युवक की पहचान गांव रत्ताखेड़ा निवासी नितेश (19) के रूप में हुई है। बता दें कि 31 दिसंबर को पुरानी अनाज मंडी में कमेरा वर्ग रैली हुई थी। इस रैली के लिए पुरानी अनाज मंडी में सड़क के बीचोबीच विशाल स्टेज लगाई गई थी।
सफीदों, नगर की पुरानी अनाज मंडी में हुई रैली के दौरान लगाई गई स्टेज की चपेट में आकर एक बाईक सवार युवक की मौत हो गई। मृत्तक युवक की पहचान गांव रत्ताखेड़ा निवासी नितेश (19) के रूप में हुई है। बता दें कि 31 दिसंबर को पुरानी अनाज मंडी में कमेरा वर्ग रैली हुई थी। इस रैली के लिए पुरानी अनाज मंडी में सड़क के बीचोबीच विशाल स्टेज लगाई गई थी।
रैली के खत्म होने के बाद शामियाने का बाकी सामान तो उसी दिन उठा लिया गया लेकिन स्टेज को वैसे ही सड़क के बीचोंबीच छोड़ दिया गया था। 1 जनवरी की रात तक भी यह स्टेज यूं की यूं सड़क के बीच में लगी रही। रात के अंधरे में यह स्टेज ना के बराबर दिखाई दे रही थी। इसी दौरान रात को रेलवे रोड़ की तरफ से एक युवक बाईक पर सवार होकर पुरानी अनाज मंडी में आया और उसकी सीधी टक्कर इस स्टेज में जा लगी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक बाईक से वहीं गिर गया और बाईक स्टेज के नीचे से निकलकर काफी दूर जाकर गिरी और बाईक के परखच्चे उड़ गए।
घटना का शोर सुनकर आसपास के काफी लोग मौके पर जुट गए और घायल युवक को उठाकर नगर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने उसकी गंभीरावस्था को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। रोहतक ले जाते वक्त नितेश की रास्ते में ही गोहाना के पास मृत्यु हो गई है। परिजनों ने शव को रात में गोहाना के सिविल अस्पताल में रखवाया। जहां पर शव को पोस्टमार्टम करवाकर मंगलवार को परिजनों को सौंप दिया गया।
Advertisement