संसद भवन पर प्रदर्शन करने वाली नीलम जींद की: हिसार पीजी में कर रही थी सिविल परीक्षा की तैयारी; 25 नवंबर को निकली थी
दिल्ली में संसद भवन के बाहर प्रदर्शन कर रही नीलम।(13 दिसंबर 2023) राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक न्यूज़पेपर में प्रिंट आज की ख़बर.
दिल्ली में संसद के बाहर प्रदर्शन करने वाली नीलम हरियाणा से है। मूलरूप से जींद के गांव घसो खुर्द की रहने वाली नीलम फिलहाल हिसार में एक पीजी में रह कर हरियाणा सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रही थी। आसपास के लोगों को ये तो पता था कि नीलम की राजनीति में गहरी रुचि है, लेकिन ये सुन कर वे स्तब्ध हैं कि उसने संसद के बाहर पहुंच कर प्रदर्शन किया है। हरियाणा की विभिन्न एजेंसियां भी नीलम से जुड़ी जानकारी जुटाने में लगी हैं।
हिसार में नीलम का पीजी और सूचना के बाद आसपास के लोगों की लगी भीड़।
नीलम काे दिल्ली में पुलिस ने तब गिरफ्तार किया जबकि वहएडिटर-7: शुरू हो चुका है स्टूडेंट्स के लिए सबसे बड़ा न्यूज़ पेपर मेकिंग कॉम्पिटिशन, आज ही भाग लीजिए
.