एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने मारपीट करके जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव बागडू कलां निवासी सोनिया ने कहा कि मेरे पति बलबीर से आपसी अनबन के कारण व घर में खर्चा ना देने को लेकर कोर्ट में केस चला हुआ है।
सफीदों, सफीदों पुलिस ने मारपीट करके जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव बागडू कलां निवासी सोनिया ने कहा कि मेरे पति बलबीर से आपसी अनबन के कारण व घर में खर्चा ना देने को लेकर कोर्ट में केस चला हुआ है।
उस केस के राजीनामे को लेकर मेरे व मेरे बच्चों के साथ मारपीट व गाली गलौच करता है। कल मैं व मेरी बेटी मुस्कान सफीदों सरकारी अस्पताल में बुखार के इलाज के लिए गई हुई थी तो हमारे पीछे से मेरे पति बलबीर ने घर में आग लगाकर सारे सामान, कपडे वगैरा को जला दिया। करीब दो बजे मैं और मेरी बेटी घर पर आए तो हमारे घर का सारा सामान, कपड़े, राशन, कागजात व अन्य काफी सारा सामान सभी कुछ जला हुआ पाया।
मैंने इसके बारे में मेरे पति को पुछा तो तो उसने मेरे को लात घुसो से चोटे मारी तथा जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 323, 436, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।