एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। पुलिस को सागर व विनोद निवासी गांव नगर (गोहाना), सीमा निवासी जींद व प्रेरणा निवासी गांव हीरमाजरा (गन्नौर) के खिलाफ शिकायत देकर उपमंडल सफीदों के गांव हाट निवासी पूजा ने कहा कि मेरी शादी 8 जुलाई 2022 को सागर के साथ हुई थी।
सफीदों, सफीदों पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। पुलिस को सागर व विनोद निवासी गांव नगर (गोहाना), सीमा निवासी जींद व प्रेरणा निवासी गांव हीरमाजरा (गन्नौर) के खिलाफ शिकायत देकर उपमंडल सफीदों के गांव हाट निवासी पूजा ने कहा कि मेरी शादी 8 जुलाई 2022 को सागर के साथ हुई थी।
मेरी शादी में मेरे पिता ने काफी दान दहेज दिया था लेकिन मेरी शादी के कुछ ही दिनों बाद ससुराल वालों ने दहेज मांगना शुरू कर दिया था। मेरे पिता द्वारा उनकी दहेज की मांग पूरी ना होने के कारण मेरे पति सागर ने मेरे साथ मार पिटाई करनी शुरू कर दी। मेरी शादी के कुछ समय बाद मेरे को पता चला कि मेरे पति सागर के किसी अन्य औरत के साथ अवैध संबंध है। मेरा पति मुझे धमकी देता था कि अपने पिता से नकद दहेज लाओ अन्यथा मैं तुम्हें घर से निकालकर दूसरी
औरत से शादी कर लूंगा। लगभग 15-16 दिन पहले भी मेरे द्वारा दहेज मांगने व दूसरी औरत के साथ नाजायज संबंध बनाने का विरोध करने पर मेरे पति सागर ने मेरे साथ मारपिटाई करके मेरे को घर से निकाल दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 498, 323, 406, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।