समय प्रबंधन विषय पर विद्यार्थियों को दी ट्रेनिंग

 

 

एस• के• मित्तल   

सफीदों, नगर के राजकीय पीजी कॉलेज के करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में नांदी फाउंडेशन द्वारा आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम के दूसरे दिन लड़कियों को समय प्रबंधन और लक्ष्य की प्राप्ति विषय पर प्रशिक्षक राजीव कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. तनाशा हुड्डा ने की। अपने संबोधन में प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने कहा कि इस तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम से लड़कियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और भविष्य में वे एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर अपने कार्यक्षेत्र में उन्नति पथ पर अग्रसर होगी।

कभी स्टेडियम पतंग लूटने जाते थे…अब हॉकी वर्ल्डकप खेलेंगे: कप्तान उत्तम सिंह ने बांस के डंडे से सीखी हॉकी…स्कूटर मैकेनिक का बेटा मलेशिया में खेलेगा

इस अवसर पर ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. प्रदीप मान ने बताया कि इस ट्रेनिंग के आयोजन से विद्यार्थी संचार कौशल में प्रभावशाली बनेंगे। इस मौके पर रीनू, कीर्ति, राजीव, डॉ. रूचि भारद्वाज व मोनिका कुंडू विशेष रूप से मौजूद थीं।

मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 21 दिन बढ़ी: मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोर्ट ने ED से सभी डॉक्यूमेंट्स मांगे, 11 दिसंबर को अगली सुनवाई

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *