ग्रैंड फिनाले में पाया पहला स्थान

161
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,      नगर के डीएवी स्कूल के छात्र सहजप्रीत ने दम टीवी रिएल्टी शो के गै्रंड फिनाले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उसकी इस उपलब्धि पर परिवार व स्कूल में खुशी का माहौल है। बता दें कि यह कार्यक्रम 4 नवंबर को पंजाब के शहर धूरी में हुआ था और इस आयोजन में 6 राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
Advertisement