सोलह श्रृंगार कर मनाया करवाचौथ पर्व

183
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,    सफीदों क्षेत्र में बुधवार को करवा चौथ का त्योहार परंपरागत तरीके से श्रद्धापूर्वक मनाया गया। पतियों की लंबी आयु के लिए रखा जाने वाले करवा चौथ के त्योहार की तैयारी में सुहागिन कई दिन पूर्व से जुट जाती हैं। नवविवाहित महिलाएं पहला त्योहार परंपरा अनुसार अपने मायके में मनाती हैं।
सुहागिनों ने लाल और हरे जोड़ों में सज-धजकर आस पडौस की महिलाओं के साथ एकत्रित होकर सामूहिक रूप से करवाचौथ की कथा सुनीं और पति के दीर्घायु होने की कामना कर देर शाम छलनी में पति के दीदार कर व्रत खोला।
Advertisement