1 माह 12 दिन में तीन बार उखाड़ा धरने का टैंट

129
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,    शहर के महाराजा अग्रसैन चौक पर पैरामेडिकल कॉलेज को सफीदों में बनवाने की मांग को लेकर चल रहे धरने को बुधवार को दिन 1 माह 12 दिन पूरे हो गए। धरने की अगुवाई कर रहे समाजसेवी राजू पंवार बार-बार विरोध के बाद भी उपरोक्त मांग को लेकर संघर्ष करने पर अड़ीग हैं। राजू पंवार ने बताया कि सरकार के इशारे पर कुछ लोग उनके धरने को यहां से हटवाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि तीन बार उनके धरनास्थल पर लगे टैंटों को उखाड़ा जा चुका है, वहीं रेहड़ी वालों को भी उनके खिलाफ उकसाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने सफीदों में कॉलेज को बनवाने की बात कहीं थी, लेकिन अब अपने वादे से मुकर कर इसे जींद में बनवाने जा रहे हैं, 3 अप्रैल 2022 को पुरानी अनाज मंडी में आयोजित विकास रैली में पैरामेडिकल कॉलेज को सफीदों बनाने की घोषणा की थी।
उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार चाहे जितना भी उनके धरने को समाप्त करने के लिए अपना प्रयास लगा ले, वह अपने आंदोलन को रास्ते में छोड़कर नहीं जाएगें। जब तक सरकार उनकी मांग को नहीं मानती है, उनका धरना जारी रहेगा।
Advertisement