एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों के गांव हाट निवासी ओमप्रकाश बैरागी को उनकी साहित्य व लेखन के प्रति सेवाओं के लिए निर्मला स्मृति साहित्यिक समिति द्वारा चरखीदादरी में आयोजित अंंतर्राष्ट्रीय साहित्यकार साहित्य सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। उनके इस सम्मान को लेकर लेखन जगत के साथ-साथ गांव व परिवार के लोगों में खुशी की लहर है।
सफीदों, सफीदों के गांव हाट निवासी ओमप्रकाश बैरागी को उनकी साहित्य व लेखन के प्रति सेवाओं के लिए निर्मला स्मृति साहित्यिक समिति द्वारा चरखीदादरी में आयोजित अंंतर्राष्ट्रीय साहित्यकार साहित्य सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। उनके इस सम्मान को लेकर लेखन जगत के साथ-साथ गांव व परिवार के लोगों में खुशी की लहर है।
उनको यह सम्मान हरियाणा केंद्रिय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. नरेश मिश्र, आयोजक समिति के अध्यक्ष डा. अशोक कुमार मंगलेश व उपाध्यक्ष डा. सविता शर्मा द्वारा प्रदान किया गया। इसके अलावा उन्हे हिंदी साहित्य प्रेरक संस्था जींद के द्वारा भी साहित्य रत्न सम्मान से नवाजा गया है। अपने इस सम्मान के लिए लेखक ओमप्रकाश बैरागी ने दोनों संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये पुरस्कार उन्हे ओर अधिक ऊर्जावान करेंगे और वे इसी प्रकार साहित्य जगत की सेवा करने के प्रति प्रयासरत्त रहेंगे।
बता दें कि लेखक ओमप्रकाश बैरागी खटक एवं जिंदगी के रंग दो कहानी संग्रहों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर गीत लिख चुके हैं। साहित्य के साथ-साथ ओमप्रकाश बैरागी पर्यावरण शुद्धिकरण के अभियान में भी जुटे हुए हैं।