नारनौल पुलिस ने दबोचे 2 कुख्यात बदमाश: 12 साल से फरार थे दोनों; राजस्थान में दर्ज हैं हत्या- चोरी के केस

106
App Install Banner
Advertisement

 

पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर राजस्थान पुलिस के हवाले किया है।

हरियाणा के नारनौल में महेंद्रगढ़ पुलिस ने राजस्थान के चोरी और हत्या के दो अलग–अलग मामलों में फरार बदमाशों को काबू किया है। आरोपी राजकुमार उर्फ मोनू निवासी शोभापुर को थाना महेश नगर जयपुर दक्षिण की पुलिस टीम के हवाले किया। उसके खिलाफ वर्ष 2011 में वाहन चोरी का मामला दर्ज हुआ था।

श्री हनुमान शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर हुई बैठक हनुमान स्वरूप, बाहुबली हनुमान, नासिक ढोल व डीजे होंगे मुख्य आकर्षण का केंद्र

महेंद्रगढ़ पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी मुकेश वासी गोद

.ट्रेन में फायरिंग के आरोपी-जवान की मानसिक स्थिति ठीक थी: GRP के आरोप पत्र से खुलासा, जुलाई में जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में 4 लोगों को मारी थी गोली

.

Advertisement