रामलीला सीता हरण का दृश्य देखकर दर्शक हुए भावुक

 

 

एस• के• मित्तल   

सफीदों, उपमंडल के गांव सिल्लाखेड़ी में ड्रामाटिक क्लब द्वारा करवाई जा रही रामलीला में छटे दिन जहां रावण ने सीता का हरण किया, वही हनुमान जी द्वारा रावण की अशोक वाटिका उजाड़ी गई। रामलीला के दौरान सीता हरण मंचन देखकर दर्शक भावुक हो गए। साथ ही रामलीला में छटे दिन पंचवटी, खर-दूषण वध, मारीच की कुटिया और जटायु मरण आदि दृश्यों को भी दिखाया गया।

फसल अवशेषों में आगजनी की रोकथाम के लिए एसडीएम ने किया गांवों का दौरा

रावण व जटायु के बीच जबरदस्त युद्ध हुआ। रामलीला में रावण का रोल सीनियर कलाकार अमित सिसोदिया, हनुमान जी का संदीप उर्फ शिपा लठवाल, सीता का विवेक, राम का अनिल लठवाल, लक्ष्मण का राहुल शर्मा निभा रहे। इस वर्ष रामलीला में निर्देशक की भूमिका संजीव लठवाल निभा रहे है। जानकारी के अनुसार गांव सिल्लाखेड़ी में पिछले काफी सालों से रामलीला हो रही है। अगर रावण के रोल की बात कर तो उससे पहले अमित सिसोदिया के पिता अर्जुन सिसोदिया ने भी काफी साल रावण का अभिनय किया।

MP में BJP के 92 प्रत्याशियों की 5वीं लिस्ट जारी: 3 मंत्री समेत 29 विधायकों के टिकट काटे; गुना और विदिशा होल्ड

अब उनकी पिता की मौत के बाद बेटा अमित सिसोदिया ग्रामीणों को अपने पिता की याद दिला रहा है। जोकि रावण के रोल की अच्छे पेश कर रही है। रामलीला में रावण का दरबार देखने के लिए बुजुर्गों महिलाओं में एक अलग से खुशी उत्पन्न होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!