दो दिवसीय दंत चिकित्सा शिविर संपन्न 200 बच्चों के किए गए दांत चेक शिविर के समापन पर डाक्टरों को किया सम्मानित

233
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,     नगर के स्वामी निगमबोध तीर्थ गीता विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण में चल रहे दो दिवसीय दंत चिकित्सा शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। इस शिविर में करीब 200 बच्चों के दांतों को डा. संजल गुप्ता व डॉ. पवन वर्मा ने चेक किया और उन्हे उचित परामर्श दिया। इस शिविर की अध्यक्षता स्कूल के अध्यक्ष जयप्रकाश गोयल ने की।
वहीं संयोजन प्रबंधक राकेश गोयल उर्फ भोला व सदस्य जितेंद्र प्रकाश गर्ग ने किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रधानाचार्य रूचि कंसल ने किया। अपने संबोधन में डा. संजल गुप्ता व डॉ. पवन वर्मा ने कहा कि बच्चों के समग्र विकास में शारीरिक विकास अत्यंत जरूरी होता है। आजकल जंक फूड ज्यादा खाने से केविटी का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि दांतों का उचित तरीके से देखभाल करना आवश्यक है।
अगर बच्चे जागरूक होंगे तभी वे दांतों को सुरक्षित रख सकेंगे। बच्चों को नियमित रूप से ब्रश करना चाहिए और हैल्दी चीजों का सेवन करना चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर डाक्टरों को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
Advertisement