नूंह हिंसा प्रभावितों को जल्द मिलेगा मुआवजा: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने दी जानकारी; बोले- दोषियों को सजा जरूर मिलेगी

 

पीस कमेटी के सदस्यों और अधिकारियों के साथ बैठक केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह।

केंद्रीय मंत्री एवं गुरुग्राम से भाजपा सांसद राव इंद्रजीत सिंह मंगलवार को नूंह पहुंचे। उन्होंने जिला सचिवालय में पीस कमेटी के सदस्यों और अधिकारियों के साथ अलग बैठक की। नूंह में हुई हिंसा के बाद यह उनकी पहली बैठक थी। उन्होंने कहा नूंह हिंसा में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा और निर्दोष को पकड़ा नहीं जाएगा। इसमें चाहे आम आदमी हो या फिर कांग्रेस विधायक मामन खान।

कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में जुटे किसान: लखीमपुर में शहीद हुए किसानों को दी श्रद्धांजलि; 23 नवंबर को पिपली में रैली का ऐलान

पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नूंह हिंसा में जो नुकसान हुआ है। उनका मुआवजा आ गया है, जल्दी ही पीड़ितों को वितरित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा नूंह के इंद्री में पैरा मिलिट्री फोर्स आ चुकी है। आगे से अगर नूंह जैसी घटना होती है तो हमे केंद्र से फोर्स नहीं मंगवानी पड़ेगी।

वहीं राव इंद्रजीत सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह के बयान पर तो कुछ नहीं बोला पर उन्होंने कहा कि जेजेपी पार्टी शुरू से ही भाजपा के साथ, उनके साथ मिलकर पार्टी ने काम किए है। अब गठबंधन रहेगा या नहीं ये तो हाई कमान को फैसला करना है। वहीं मेवात को रेलवे लाइन से जोड़ने की बात पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें वादा याद है, बजट की कमी के चलते अब तक मेवात को रेलवे लाइन से जोड़ा नहीं जा सका, लेकिन मेवात की यह मांग जरूर पूरी होगी।

 

खबरें और भी हैं…

.

बिजली निगम का अनोखा कारनामा, लोड 2 किलोवाट, उपभोक्ता को बिल भेजा 78 लाख 18 हजार 888 रुपये 19 पैसे फोन पर मैसेज मिलने के बाद उपभोक्ता का लगा झटका चंडीगढ़ कार्यालय में भेजी ऑनलाइन शिकायत
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!