एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के सरला मैमोरियल राजकीय कन्या कालेज रोड पर गंदे पानी की निकासी नाले के निर्माण के बीच में बिजली खंभे आने के कारण कालोनी वासियों ने नाला निर्माण का कार्य वीरवार को रूकवा दिया। कालोनी वासियों ने प्रशासन व पालिका से मांग की कि पहले बिजली के खंभों को साईड में किया जाए और उसके उपरांत ही नाले का निर्माण हो। बता कि बड़े जतन के बाद नगर के कन्या कालेज के रास्ते के निर्माण कार्य शुरू हुआ है। रोड को बनाने से पहले इसके साईड में गंदे पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण किया जा रहा है। इस निर्माण के दौरान करीब एक दर्जन बिजली के खंभे आ गए हैं।
क्या कहते हैं नगर पार्षद
इस क्षेत्र के दोनों पार्षदों पार्षद दीपक जोगी व पार्षद प्रतिनिधि सीलू सैनी ने कहना है कि इस नाला निर्माण से करीब अढ़ाई महीने पूर्व ही पालिका की ओर से बिजली महकमें को लिखित में अवगत करवा दिया था और उनको इसका एस्टीमेट बताने के लिए कहा था ताकि एस्टीमेट की रकम पालिका द्वारा भरवाकर खंभों को साईड में किया जा सके लेकिन बिजली महकमें ने अभी तक कोई एस्टीमेट नहीं दिया है। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण नाला निर्माण का कार्य प्रभावित हो रहा है।
क्या कहते हैं ठेकेदार अंकित
इस मामले में इस काम को कर रहे ठेकेदार अंकित ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण काम रूक गया है। उनको भी सरकार ने इस कार्य को पूर्ण करने की समयावधि निश्वित है। अगर इसी प्रकार से काम प्रभावित रहा तो यह कार्य समय पर पूरा नहीं हो पाएगा। अभी तो नाला ही बनाया जा रहा है। उसके बाद रोड का निर्माण भी किया जाना है। ये बिजली के खंभे अतिशीघ्र साईड में होने चाहिए।
क्या कहते हैं बिजली विभाग के एसडीओ
इस मामले में बिजली विभाग के एसडीओ अंकुश गर्ग का कहना है कि उनको पास कोई एस्टीमेट बनाने का पत्र पालिका की ओर से नहीं आया है। अगर इस संबंध में कोई आवेदन आता है तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
Follow us on Google News:-
|