सरला कालेज रोड़ पर नाला निर्माण के बीच में आए बिजली के खंभे कालोनी वासियों ने रूकवाया काम पहले खंभे निकलवाएं फिर बनाया जाए नाला: कालोनीवासी

 
एस• के• मित्तल   
सफीदों,      नगर के सरला मैमोरियल राजकीय कन्या कालेज रोड पर गंदे पानी की निकासी नाले के निर्माण के बीच में बिजली खंभे आने के कारण कालोनी वासियों ने नाला निर्माण का कार्य वीरवार को रूकवा दिया। कालोनी वासियों ने प्रशासन व पालिका से मांग की कि पहले बिजली के खंभों को साईड में किया जाए और उसके उपरांत ही नाले का निर्माण हो। बता कि बड़े जतन के बाद नगर के कन्या कालेज के रास्ते के निर्माण कार्य शुरू हुआ है। रोड को बनाने से पहले इसके साईड में गंदे पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण किया जा रहा है। इस निर्माण के दौरान करीब एक दर्जन बिजली के खंभे आ गए हैं।
वीरवार को इस सड़क के साथ लगते वार्डों के नागरिक मौके पर पहुंचे और नाला निर्माण कार्य को रूकवा दिया। उन्होंने कहा कि जब तक नाले के बीच में से बिजली के खंभों को नहीं निकलवा दिया जाता तब तक नाले का निर्माण किसी प्रकार से जायज नहीं है और इससे निकासी व्यवस्था प्रभावित होगी। उनका कहना था कि इस नाले की चौड़ाई करीब अढ़ाई फूट है और इसके बीच में करीब सवा फूट का बिजली का खंभा आ गया है। जिससे नाले की चौड़ाई खंभे के पास केवल सवा फूट रह जाएगी और नाले का पानी रूककर चलेगा और यहां पर गंदगी इक्कठा होगी। उन्होंने कहा कि इस नाला निर्माण में पालिका की कोई सही कार्ययोजना नहीं है। पहले इन खंभों को साईड में करवाया जाना चाहिए था और उसके बाद ही नाला बनाने का कार्य शुरू होना चाहिए था। उन्होंने प्रशासन, पालिका व बिजली महकमे से मांग की कि पहले इन खंभों को नाले के रास्ते से हटाया जाए और उसके उपरांत नाले का निर्माण हो ताकि लोगों को सुलभ निकासी व्यवस्था उपलब्ध हो।
ISRO ने चौथी बार आदित्य L1 की ऑर्बिट बढ़ाई: थ्रस्टर फायर किए गए; भारत का पहला सूर्य मिशन 2 सितंबर को लॉन्च हुआ था

क्या कहते हैं नगर पार्षद
इस क्षेत्र के दोनों पार्षदों पार्षद दीपक जोगी व पार्षद प्रतिनिधि सीलू सैनी ने कहना है कि इस नाला निर्माण से करीब अढ़ाई महीने पूर्व ही पालिका की ओर से बिजली महकमें को लिखित में अवगत करवा दिया था और उनको इसका एस्टीमेट बताने के लिए कहा था ताकि एस्टीमेट की रकम पालिका द्वारा भरवाकर खंभों को साईड में किया जा सके लेकिन बिजली महकमें ने अभी तक कोई एस्टीमेट नहीं दिया है। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण नाला निर्माण का कार्य प्रभावित हो रहा है।

लॉरेंस के ग्रुप में शामिल होना चाहता था मोनू मानेसर: गैंगस्टर के भाई अनमोल के संपर्क में था; गिरफ्तारी से पहले 15 दिन हुई बातचीत

क्या कहते हैं ठेकेदार अंकित
इस मामले में इस काम को कर रहे ठेकेदार अंकित ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण काम रूक गया है। उनको भी सरकार ने इस कार्य को पूर्ण करने की समयावधि निश्वित है। अगर इसी प्रकार से काम प्रभावित रहा तो यह कार्य समय पर पूरा नहीं हो पाएगा। अभी तो नाला ही बनाया जा रहा है। उसके बाद रोड का निर्माण भी किया जाना है। ये बिजली के खंभे अतिशीघ्र साईड में होने चाहिए।

New Zealand hope to avoid another Stokes masterclass at World Cup

क्या कहते हैं बिजली विभाग के एसडीओ
इस मामले में बिजली विभाग के एसडीओ अंकुश गर्ग का कहना है कि उनको पास कोई एस्टीमेट बनाने का पत्र पालिका की ओर से नहीं आया है। अगर इस संबंध में कोई आवेदन आता है तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!