एस• के• मित्तल
सफीदों, विश्व हिंदू परिषद सफीदों एवं प्राचीन श्रीराम मंदिर प्रबंधन समिति के संयुक्त प्रावधान में होली मोहल्ला स्थित मंदिर प्रांगण में श्री कृष्ण छठी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेश गर्ग ने की। वहीं श्रद्धालुओं का अभिवादन रोहतक विभाग मातृशक्ति संयोजिका दर्शन गौतम ने किया। इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के लड्डू गोपाल स्वरूप का सुंदर श्रृंगार करके उनको पालकी झूला में विराजमान किया गया।
सफीदों, विश्व हिंदू परिषद सफीदों एवं प्राचीन श्रीराम मंदिर प्रबंधन समिति के संयुक्त प्रावधान में होली मोहल्ला स्थित मंदिर प्रांगण में श्री कृष्ण छठी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेश गर्ग ने की। वहीं श्रद्धालुओं का अभिवादन रोहतक विभाग मातृशक्ति संयोजिका दर्शन गौतम ने किया। इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के लड्डू गोपाल स्वरूप का सुंदर श्रृंगार करके उनको पालकी झूला में विराजमान किया गया।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण का यशोगान मधुर भजन गाकर किया। अपने संबोधन में रोहतक विभाग मातृशक्ति संयोजिका दर्शना गौत्तम ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव महापर्व के ठीक छठे दिन उनकी छठी मनाई जाती है। श्री कृष्ण भगवान की पूजा बहुत शुभ और सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाली मानी गई है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की विधि विधान से पूजा करने, भोग लगाने, जप करने और मंगल गीत गाने का बहुत ज्यादा महत्व बताया गया है।
कार्यक्रम का समापन मंगल आरती और प्रसाद के साथ किया गया। इस अवसर पर बृजभूषण गर्ग, विजय दीवान, राकेश दीवान, योगेश गर्ग, अरविंद शर्मा, सत्यदेव चौबे, राजू वर्मा, नत्थू शर्मा, शीतल शर्मा, सुषमा गर्ग, पूनम गर्ग, दर्शना गौतम, किरण शर्मा, शिवानी, अनीता, नीलम गौतम, रेखा गुप्ता, रश्मि गर्ग, संयोगिता, संतोष गौड़, मोना व बाला मौजूद थी।
Follow us on Google News:-