हरियाणा के पलवल में जिला नगर योजनाकार विभाग की ओर से जिले के बामनीखेड़ा से दीघौट गांव जाने वाले मार्ग व रसूलपुर मार्ग पर अवैध रूप से 8 एकड़ कृषि योग्य भूमि पर काटी जा रही चार अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ की गई। DTP के पीले पंजे ने यहां 36 DPC, एक बाउंड्रीवॉल व करीब 600 मीटर लंबे रोड नेटवर्क को धराशायी कर दिया। टीम का नेतृत्व डीटीपी स्वयं कर रहे थे। भारी पुलिस भी मौके पर मौजूद थी।
पलवल में 4 अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा: 8 एकड़ भूमि पर काटी जा रही थी; 36 DPC, 600 मीटर रोड उखाड़ी
डीटीपी नरेंद्र नैन ने बताया कि विभाग की ओर से तोड़फोड़ में आगे और सख्ती बरती जाएगी, ताकि जिले की सुंदरता को देखते हुए अवैध कॉलोनियों को काटने व उनमें निर्माण करने वालों के मंसूबे पूरे न हो सकें। समय रहते पनप रहे अवैध निर्माण को तोड़ा जा सके। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों में भू-माफिया के बहकावे में आकर प्लॉट न खरीदें।
अवैध कॉलोनी में डीपीसी उखाड़ती जेसीबी.
भू-माफिया पर दर्ज कराए जाएंगे केस
क्योंकि अवैध कॉलोनियों को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा। अवैध कॉलोनी काटने वाले व भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उनके खिलाफ पुलिस थानों में मुकदमें भी दर्ज कराए जाएंगे।
.
Follow us on Google News:-
|