हरियाणा के खिलाड़ियों ने बैंगलुरू में आयोजित अंडर-19 जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में दमदार खेल दिखाते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस राष्ट्रीय स्पर्धा में देश भर से आए बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ चुनौती पूर्ण मुकाबलों में हरियाणा के तीन खिलाड़ियों ने पदक जीत कर प्रदेश के खेल प्रेमियों को गर्व अनुभव कराया है।
India football Coach Igor Stimac unlikely to travel for Asian Games, second-string team to go
उन्नति हुड्डा
बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने बताया कि बैंगलुरू में आयोजित नेशनल टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए अनमोल खरब ने शानदार खेल प्रदर्शन किया। खिताबी जीत से जरा सा चूकते हुए अनमोल ने इस राष्ट्रीय स्पर्धा में रजत पदक जीता। वहीं उन्नति हुड्डा ने इस स्पर्धा के गर्ल्स सिंगल में कड़ा मुकाबला करते हुए हरियाणा के लिए कांस्य पदक जीता। हरियाणा के ही मयंक राणा व उनके जोड़ीदार ने ब्वायज डबल मुकाबले में कांस्य पदक हासिल किया।
मयंक राणा
प्रदेशभर के युवा आ रहे आगे
हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान देवेंद्र सिंह (रिटायर्ड आईएएस) तथा बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश भर के युवा इस खेल में आगे आ रहे है, वो काफी सराहनीय है। अभी भी इस क्षेत्र में और अधिक कार्य किए जाने की आवश्यकता है। हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन इसके लिए दिन रात प्रयासरत है।
.