देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की जयंती पर INDIA में शामिल कई दलों के प्रमुख राजनेता 25 सितंबर को हरियाणा में आने वाल हैं। INLD के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला की ओर से परिवर्तन पदयात्रा के समापन पर इस राज्य स्तरीय रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली की जानकारी देते हुए अभय सिंह चौटाला ने बताया कि फतेहाबाद की रैली से पूर्व CM ओपी चौटाला ने विपक्ष को एकजुट किया।
इस रैली में आने वाले मेहमानों के बारे में उन्होंने बताया कि विशेष रूप बिहार के CM नीतीश कुमार आयेंगे। इसके अलावा फरूख अब्दुला, बंगाल की CM की ओर से पार्टी के राज्यसभा मेंबर आएंगे।
कांग्रेस के नाम चुप्पी साध गए अभय
चंडीगढ़ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस को बुलाने पर पूछे गए सवाल पर अभय चुप्पी साध गए। उन्होंने बताया कि रैली में इसके अलावा सत्यपाल मलिक, उद्धव ठाकरे को भी न्योता भेजा गया है। पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल के साथ सीताराम येचुरी, तेजस्वी यादव, केसी त्यागी, जयत चौधरी भी रैली में शामिल होंगे।
शरद पवार से मिलेंगे अभय
अभय सिंह चौटाला ने बताया कि मेरी एक दो दिन शरद पवार से मुलाकात होगी और उन्हें भी न्योता दिया जाएगा। इंडिया के और भी पार्टनर राजनीतिक दलों को INLD की ओर से न्योता भेजा गया है। सभी ने आश्वासन दिया है कि वह इस रैली में जरूर आएंगे। रैली के दिन ओपी चौटाला सबका स्वागत करेंगे।
अभय सिंह ने बताया कि 25 के बाद फिर मेरी यात्रा शुरू होगी। इस बार यात्रा का ग्रामीण क्षेत्रों पर फोकस होगा। अभय ने बताया कि नेक्ट फेज में हरियाणा में INLD रथ यात्रा का आयोजन करने जा रही है।
अबतक 6 बार उठी देश का नाम बदलने की मांग: संयोग- 74 साल पहले 18 सितंबर 1946 को भी यही बात हुई थी
हिसार में रखी गई INDIA की नींव
बातों ही बातों में उन्होंने यह इशारा भी किया कि इंडिया की नींव INLD की हिसार रैली में रखी गई थी। उस समय विपक्षी दलों ने तीसरे मोर्चे के प्रारूप पर चर्चा की थी, जो अब महागठबंधन के रूप में दूसरा मोर्चा बन चुका है। कैथल रैली की तैयारियों में जुटे इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने भी INDIA में शामिल सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं को ताऊ देवीलाल के जयंती समारोह में शामिल होने का विधिवत निमंत्रण देने की बात कही है।
.
Follow us on Google News:-
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMJunvQswqMLUAw?ceid=IN:en&oc=3
.