पानीपत में अवैध पिस्तौल समेत युवक दबोचा: बोला- फिल्मों में एक्टर-विलेन का रूतबा देखकर हरिद्वार से खरीदी; दोस्तों मे रौब जमाना था

 

हरियाणा के पानीपत पुलिस की CIA यूनिट ने एक युवक को अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सुशील उर्फ सचिन निवासी इसराना के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी सुशील उर्फ सचिन ने बताया वह एक्शन मूवी देखने का शौकीन है।

केंद्र ने 18 सितंबर से संसद का विशेष सत्र बुलाया: 22 सितंबर तक कुल 5 बैठकें होंगी; प्रह्लाद जोशी बोले- सार्थक चर्चा और बहस का इंतजार है

फिल्मों में एक्टर व विलेन पिस्तौल रखते हैं, उन्हें देखकर दोस्तों में रौब जमाने के लिए कुछ दिन पहले उत्तराखंड के हरिद्वार से देसी पिस्तौल एक अज्ञात युवक से 5 हजार रुपए में खरीदकर लाया था। आरोपी सुशील को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

पुलिस को देखकर वापस जाने लगा था आरोपी
CIA-2 प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक विकास नगर की ओर से अनाज मंडी रोड होते हुए GT रोड की तरफ आ रहा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है।

पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए अनाज मंडी रोड पर धर्म कांटे के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद सामने से संदिग्ध किस्म का एक युवक पैदल आते हुए दिखाई दिया।

युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर वापस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर लिया। आरोपी सुशील उर्फ सचिन निवासी इसराना की पहनी हुई लोअर की जेब से अनलोड अवैध एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *