रोहतक के गांव ब्राह्मणवास में युवक को रात को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह युवक का शव सड़क पर खून से लथपथ अवस्था में मिला। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। मृतक युवक की अभी तक कोई पहचान भी नहीं हो पाई है।
गांव ब्राह्मणवास के पंच विनोद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात को ब्राह्मणवास की सड़क पर एक अज्ञात युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर खून बिखरा हुआ था और शव पड़ा हुआ था। जिसकी पहचान नहीं हो पाई।
पहचान के लिए प्रयास जारी
सदर थाना के जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि गांव ब्राह्मणवास के पास सड़क हादसे की सूचना मिली थी। किसी अज्ञात वाहन ने युवक को कुचला हुआ था। जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष प्रतीत हो रही है। वहीं प्राथमिक दृष्टि से देखने में मृतक मेहनम मजदूरी करने वाला लग रहा है। हालांकि पुलिस द्वारा शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
.
रास्ता रोककर चोटें मारने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज