हेल्थ चेकअप कैंप में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर।
हरियाणा के फरीदाबाद में मानव सेवा को लेकर भारत विकास परिषद द्वारा चलाए जा रहे सूर्य प्रकाश आरोग्य केंद्र में आज EMT इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा कामगारों के लिए मुफ्त हेल्थ चेकअप कैंप और रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें हौसला अफजाई करने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे। संस्था द्वारा मानव हित में किया जा रहे कामों को लेकर संस्था की प्रशंसा की।
चंद्रयान को लेकर उन्होंने कहा कि भारत चंद्र मिशन को लेकर दुनिया का चौथा देश बनेगा। वहीं, उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस के पास न तो नेता हैं, न नीती है और न ही नेतृत्व है।
हरियाणा सरकार ने चलाई चिरायु योजना
वहीं, इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना को लेकर कहा कि आज देश के 50 करोड़ लोग इस योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा ले रहे हैं। वहीं, हरियाणा सरकार द्वारा चिरायु योजना चलाई गई है, जिसमें सालाना 3 लाख की आमदनी वाले लोगों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जा रहा है।
वहीं, उन्होंने चंद्रयान-3 की कामयाबी को लेकर कहा कि आज शाम को सफल लैंडिंग के बाद भारत दुनिया का चांद पर परचम लहराने वाला चौथा देश बन जाएगा। इस सफलता को लेकर पूरे भारतवर्ष में हवन यज्ञ और दुआएं की जा रही हैं। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेसी नाम बदलकर अपना शीशा साफ करने में लगे हुए हैं, जबकि उनके चेहरे ही काले हैं।
काले कारनामे और घोटाले कांग्रेस के पास
इनके पास अगर कुछ है तो अतीत में किए गए काले कारनामे और घोटाले हैं, जिसे कांग्रेस छिपाना चाहती है। नाम बदलने से उनके काले कारनामे और घोटाले छिपने वाले नही हैं। 12 लाख करोड़ के घोटाले उन्होंने यूपीए की सरकार में किए थे, लोग आज तक उसको भूले नहीं।
.