फतेहाबाद में दिव्यांग परिवार का मकान गिरा: सुबह बारिश के दौरान हादसा; बाल-बाल बची सदस्यों की जान; घरेलू सामान पूरा खराब

मकान की गिरी हुई छत।

हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना में आज हुई बारिश एक परिवार पर मुसीबत बनकर बरसी। मूक बधिर एक परिवार का आशियाना भरभराकर गिर पड़ा। मलबे में दबकर मकान का सामान भी नष्ट हो गया। गनीमत रही कि परिवार समय रहते मकान से बाहर आ गया। इससे जान का नुकसान होने से टल गया। पड़ोसियों द्वारा प्रशासन को सूचना देने के बाद पटवारी ने मौके का मुआयना किया।

Building on Barcelona’s success, Spain is playing its first Women’s World Cup final against England

परिवार का मकान खंडहर हो चुका है।

परिवार का मकान खंडहर हो चुका है।

जानकारी के अनुसार टोहाना के गांधी गेट के पास रहने वाले अर्जुन, उसकी पत्नी व लगभग 25 वर्षीय बेटा तीनों मूक बधिर हैं। उनका मकान जर्जर अवस्था में था। आज जब बरसात हुई तो छतों से पानी टपकने लगा, जिससे परिवार बाहर आ गया। उनके बाहर आते ही दोनों कमरों की छतें भरभरा कर नीचे आ गिरीं। जिससे उनका सारा घर का सामान भी खराब हो गया। आसपास के लोगों ने प्रशासन व टोहाना शहरवासियों से परिवार की सहायता को आगे आने का आह्वान किया है।

 

खबरें और भी हैं…

.

हरियाली तीज पर छात्राओं ने हाथों में लगाई सुंदर-सुंदर मेहंदी प्रतियोगिता में स्वीटी, काजल, प्रीति, शाईन, कशिश व दीक्षा रही प्रथम
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!