यमुनानगर में 2 भाइयों पर हमला: दुकान में आए युवकों ने लाठी-डंडे बरसाए; 40 हजार और सोने की चेन ले गए

49
App Install Banner
Advertisement

अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा घायल व्यक्ति।

यमुनानगर के कमानी चौक के पास बाइपास पुल के साथ जसवंत कॉलोनी के रहने वाले ओंकार सिंह और उनके भाई निर्मल सिंह पर रविवार शाम दुकान पर काम करते समय 12 युवकों ने लोहे की रॉड और लाठी-डंडों, चाकू से हमला कर घायल कर दिया। आसपास के दुकानदारों ने दोनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया।

नूंह हिंसा पर बोले DC-SP: 56 FIR दर्ज कर 147 दंगाई गिरफ्तार किए, उपद्रव के आरोपी सरेंडर करने भी आ रहे

हमले में व्यक्ति के हाथ पर लगी चोट।

हमले में व्यक्ति के हाथ पर लगी चोट।

घायल ओंकार सिंह ने बताया कि वह भाई के साथ गाड़ी रिपेयर की दुकान पर मौजूद था। आरोपी हमला कर उसके पास से 40 हजार और सोने की चेन तोड़कर ले गए हैं। आरोपी कैंट के रहने वाले हैं। उसने आरोप लगाया कि उन्होंने पिस्टल दिखाकर उन्हें डराया भी था। सूचना पाकर डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement