मुख्यमंत्री मनोहर लाल।
लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले जनता की नब्ज टटोलने के लिए फील्ड में उतरे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने दूसरे चरण के जनसंवाद कार्यक्रम की शुरूआत शुक्रवार से शुरू करेंगे। सुबह वे महेन्द्रगढ़ जिले के अटेली विधानसभा में 3 जगह जनसंवाद करने के बाद शाम को रेवाड़ी जिले के बावल विधानसभा में पड़ने वाले खंडोडा गांव में लोगों से रूबरू होते हुए उनकी शिकायतें सुनेंगे।
3 दिन रेवाड़ी में रहेंगे CM
CM मनोहर लाल के दौरे को देखते हुए दोनों ही जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। CM 28 से 30 जुलाई यानी 3 दिन तक रेवाड़ी जिले में रहेंगे। 3 दिनों में वे जिले की दो विधानसभा सीट को कवर करते हुए 6 जगह जनसंवाद करेंगे। पहले चरण में भिवानी, पलवल, कुरुक्षेत्र, सिरसा और महेंद्रगढ़ में जनसंवाद प्रोग्राम हुए है और इन सभी जिलों में सीएम को किसी ना किसी प्रोग्राम में विरोध झेलना पड़ा था।
हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शुक्रवार सुबह दिल्ली से हेलीकॉप्टर से सीधे महेन्द्रगढ़ जिले की अटेली विधानसभा सीट में पड़ने वाले कनीना में सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर पहुंचेंगे। इसके बाद कनीना की पुरानी अनाज मंडी में 10 बजे से साढ़े 11 बजे तक जनसंवाद होगा। सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर कनीना में ही वे 20 मिनट योगेश अग्रवाल के घर पर चाय पीने पहुंचेंगे।
अगला पड़ाव अटेली के गी गांव सुंदरह में होगा, यहां सीएम 12 बजकर 10 मिनट से दोपहर 1 बजकर 40 मिनट तक जनसंवाद करेंगे। यहीं पर वे सुरेश यादव के घर पर लंच करेंगे। दोपहर बाद 3 बजकर 10 मिनट से 4 बजकर 40 मिनट तक अटेली के राजकीय महिला महाविद्यालय में लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
सीएम के कार्यक्रम को लेकर केबिनेट मंत्री रेवाड़ी के गांव खंडोडा का दौरा करते हुए।
2 दिन रेवाड़ी में होगा नाइट स्टे
मुख्यमंत्री 28 और 29 जुलाई को रात्रि विश्राम रेवाड़ी जिले में ही करेंगे। शाम को 5 बजकर 25 मिनट पर हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री सीधे रेवाड़ी के गांव खंडोडा पहुंचेंगे। साढ़े 5 से शाम 7 बजे तक यहां जनसंवाद के बाद उनका बावल के रेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम होगा।
Mohammed Siraj rested for ODIs against West Indies, flies back home
शनिवार 29 जुलाई को जन संवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव जड़थल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान व रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव संगवाड़ी में बूस्टिंग स्टेशन के नजदीक पंचायती भूमि पर व धारूहेड़ा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जन संवाद करते हुए जनता से सरकार की नीतियों बारे फीडबैक लेंगे।
तीसरे दिन रविवार 30 जुलाई को रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव गंगायचा अहीर के राजकीय मिडल स्कूल में और बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव मामड़िया आसमपुर स्थित गोपाल कृष्ण गौशाला में जन संवाद कार्यक्रम में आमजन से सीधा संवाद करेंगे।
.