हमीदा में पावर हाउस पर जाम लगा रहे लोगों को समझाते हुए चौकी प्रभारी।
हरियाणा के यमुनानगर केहमीदा में सैकड़ों लोगों ने देर रात पटेल नगर के सामने पावर हाउस के बाहर जमकर हंगामा किया। लोगों ने बिजली निगम व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। कुछ समय के लिए पावर हाउस के बाहर सड़क पर इकट्ठा होकर सहारनपुर से दिल्ली जाने वाले रोड पर जाम भी लगाया। बिजली व पानी की किल्लत के चलते लोगों में रोष था। क्षेत्र में पूरा दिन न तो बिजली आई थी और न ही पानी।
हमीदा में लोगों के प्रदर्शन और जाम की सूचना पर हमीदा पुलिस चौकी इंचार्ज गुरदयाल सिंह साथी पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने जाम लगा रहे लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और रोड पर लगे जाम को खुलवाया।
जाम लग रहे लोगों से बात करते हुए पुलिस।
चौकी इंचार्ज गुरदयाल सिंह ने बताया कि पूरा 1 दिन हो गया हमीदा में लाइट नहीं थी। इसके चलते सभी लोगों को भारी परेशानी हो रही थी। बिजली निगम के उच्च अधिकारियों की ओर से भी लोगों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा था, जिससे लोगों का गुस्सा था। पावर हाउस में इकट्ठा होकर कुछ देर के लिए सड़क पर आ गए। बिजली निगम और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे, लेकिन समझाने पर सभी लोग शांत हो गए।
बिजली की समस्या को लेकर एसडीओ और XEN से भी बात की गई, उन्होंने तुरंत ही कर्मचारियों के साथ मौके पर जाकर बिजली की लाइन को सुचारु रूप से ठीक करवाने का काम शुरू करवा दिया। जहां पर बिजली की तारें टूटी हुई थी या बिजली नहीं है, वहां पर भी काम चल रहा है।