सिरसा में स्कूल में छात्राओं से दुर्व्यवहार पर हंगामा: अभिभावक बोले- प्रिंसिपल बेटियों को कहते हैं, घर से ले आऊंगा, छोड़ भी दूंगा

स्कूल में हंगामा कर रहे अभिभावक।

हरियाणा सिरसा में डबवाली सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल​​​​​​ में कई छात्राओं व उनके अभिभावकों ने हंगामा कर दिया। स्कूल के कार्यकारी प्राचार्य पर छात्राओं से दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए। इस संबंध में बीईओ को भी शिकायत दी गई है।

महेंद्रगढ़ में विवाहिता संदिग्ध हालात में लापता: जेवरात-आईडी प्रूफ और बेटे को भी ले गई; पति बोला- युवक भगा ले गया

जानकारी मिली है कि गुरुवार को स्कूल में छुट्‌टी था और स्कूल स्टाफ की बैठक होनी थी। करीब 11 बजे अभिभावक अपनी बेटियों के साथ स्कूल में पहुंचे और कार्यकारी प्रिंसिपल रजनीश कुमार पर उनकी बेटियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए।

प्रिंसिपल पर ये आरोप

स्कूल में आए कुछ अभिभावकों, जिनमें महिलाएं भी थे, बताया कि रजनीश उनके बच्चों को फोन करते हैं और बोलते हैं कि वह स्वयं आपको घर से ले जाऊंगा और छोड़ भी आउंगा। उनकी बच्चियां मानसिक तौर पर परेशान हैं। अभिभावकों ने मांग की कि कार्यकारी प्रिंसिपल को स्कूल से हटाया जाए।

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में तैनात रजनीश कुमार केमिस्ट्री के लेक्चरर हैं और 12वीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाते हैं। इसके अलावा दो कक्षाओं में अंग्रेजी भी पढ़ाते हैं। इन्हीं कक्षाओं की कुछ छात्राओं ने उक्त शिकायत की है।

सप्ताह में दोबारा रोहतक पहुंचे सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर: निरीक्षण में मिली खामियां, नहीं था बिजली कनेक्शन इसलिए सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न

प्रिंसिपल ने नकारे आरोप

कार्यकारी प्रिंसिपल -रजनीश ने बताया कि उस पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। बुधवार को बारिश बहुत तेज थी। जो बच्चे विद्यालय के मुख्य द्वार पर भीड़ करके खड़े थे, उन्होंने उन्हें अंदर चल कर बैठने की बात कही थी। स्कूल में सीसीटीवी कैमरा लगे हैं, आप उन्हें चेक करवा लें।

विभागीय जांच होगी: BEO

दूसरी तरफ डबवाली की खंड शिक्षा अधिकारी परमजीत कौर ने छात्राओं व अभिभावकों से पूछताछ की है। अभिभावकों ने लिखित शिकायत भी दी है। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत करवा दिया है। उन्होंने कार्यकारी प्रिंसिपल रजनीश को डेपूटेशन पर भेजने की बात कही है। सारे मामले की जांच की जाएगी, यदि वे दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए। उनके खिलाफ विभागीय व पुलिस कार्रवाई की जाएगी।

 

खबरें और भी हैं…

.

लियोनेल मेस्सी ने भव्य अनावरण से पहले ग्रुप चैट में टीम के साथी को आश्चर्यचकित कर दिया
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *