एस• के• मित्तल
सफीदों, कोर्ट ने इजाजत दी तो ओमप्रकाश चौटाला उचाना विधानसभा से सौ फीसदी चुनाव लड़ेंगे। यह बात इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कही। वे सफीदों में जिला परिषद के पूर्व चेयरपर्सन पदमा सिंगला के निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी परिवर्तन यात्रा पिछले 4 महीनों व 25 दिन से लगातार जारी है।
सफीदों, कोर्ट ने इजाजत दी तो ओमप्रकाश चौटाला उचाना विधानसभा से सौ फीसदी चुनाव लड़ेंगे। यह बात इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कही। वे सफीदों में जिला परिषद के पूर्व चेयरपर्सन पदमा सिंगला के निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी परिवर्तन यात्रा पिछले 4 महीनों व 25 दिन से लगातार जारी है।
यह यात्रा 2650 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है और 14 जिलों को कवर कर चुकी है। प्रदेश के 1300 गांवों व शहरों में यात्रा के दौरान किसानों, कमेरे वर्ग, व्यापारियों, दुकानदारों व विभिन्न एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर चुके है, सभी के सभी भाजपा शासन से तंग आ चुके है और इस शासन को किसी तरह से झेल रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के युवाओं के विदेश जाने पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि पहले पंजाब और गुजरात के युवा ही अधिक विदेशों में जाया करते थे और हरियाणा के युवाओं ने भी अपना नंबर लगा लिया है। युवा अपने परिजनों को जमीन बेचने को मजबूर कर रहे है। बेरोजगारी के कारण अपनी कीमती जमीनों को औने-पौने भावों में बेचकर युवा विदेशों की तरफ पलायन कर रहा है। हालात ये हो गए हैं कि प्रदेश के प्रत्येक गांव से करीब 100-100 बच्चे विदेशों में जा चुके है। पासपोर्ट आफिसों की हालात यह है कि पासपोर्ट बनवाने के लिए 6-6 महीनों की वेटिंग चल रही है।
विदेशों में युवाओं की कोई डिमांड नहीं है बल्कि विदेशों में जाना प्रदेश के युवाओं की मजबूरी बन चुकी है। सरकार की ओर से इन युवाओं को विदेशों में जाने से रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। युवाओं का इस कदर विदेशों में जाना इस देश व प्रदेश के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। उन्होंने कहा कि इनैलो की सरकार बनने पर हर घर के पढ़े लिखे युवा को नौकरी दी जाएगी और बेरोजगार युवाओं को 21000 रूपए भत्ता दिया जाएगा। युवाओं को काम धंधा करने के लिए बहुत कम ब्याज पर लोन दिया जाएगा। इनैलो मानती है कि युवा इस देश की धरोहर हैं और युवाओं के बिना देश और प्रदेश तरक्की नहीं कर सकता है। लोकसभा व विधानसभा चुनाव एकसाथ होने की संभावनाओं पर अभय चौटाला ने कहा कि ये चुनाव इक_े नहीं होंगे क्योंकि सत्तारूढ़ सरकार ऐसा नहीं चाहती है क्योंकि लोकसभा चुनावों व विधानसभा चुनावों के बीच में जो 3-4 महीनों का जो गैप है उसके दौरान भाजपा प्रदेश के लोगों को ओर लुटेगी और लोकसभा चुनावों के दौरान सरकारी मशीनरी का जमकर दुरूपयोग करेगी।
इनैलो चुनावों में किसी पार्टी के साथ गठबंधन करेगी के सवाल पर अभय चौटाला ने कहा कि अभी बहुत टाईम है और इसको लेकर बैठकें जारी हैं। अभी तो शुरूआत है और यह आगे जाकर तय होगा। एनडीए से संबंध पर उन्होंने कहा कि एनडीए से इनैलो का कोई वास्ता नहीं है। एनडीए लुटेरों का टोल है। जिन दलों का धरातल पर कोई अस्तित्व नहीं है वे एनडीए का घटक दल होने की बातें करते हैं। अभय चौटाला ने विपक्षी दलों द्वारा बनाए गए गठबंधन के नाम इंडिया को बहुत अच्छा बताया और कहा कि हमारी पार्टी का नाम भी इंडिया से ही शुरू होता है। इंडिया लड़ेगा और जीतेगा। एसवाईएल पर बोलते हुए चौटाला ने कहा कि एसवाईएल पर भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य दल केवल राजनीति कर रहे हैं। एसवाईएल का निर्माण इनैलो की सरकार ही करेगी और किसी के बस की बात नहीं है। अभय चौटाला ने आगे कहा कि प्रदेश के 13 जिले पानी में डूब चुके है और अब फतेहाबाद व सिरसा जिला डूब रहा है लेकिन सरकार को कोई ध्यान नहीं है। सरकार ने समय पर बांध वगैरह नहीं बनाए और उसका नतीजा जनता भुगत रही है। एक लंबे आंदोलन के बावजूद भी किसान के हित के लिए आज तक एमएसपी लागू नहीं किया गया है।
किसान की फसलों को औने-पौने दामों में खरीदा जा रहा है। मंडियों में किसान लूटने व पीटने को मजबूर है। प्रदेश में धान घोटाला, सरसों घोटाला व शराब घोटाला हो चुका है लेकिन सरकार दोषियों को बचाने में जुटी रही है। उन्होंने अनेक बार इस बारे में विधानसभा में आवाज उठाई लेकिन सरकार ने कोई जांच नहीं करवाई। जेजेपी पर बसरते हुए अभय चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने प्रदेश के बुजुर्गों को 5100 रूपए पैंशन देने का वायदा किया था लेकिन उसके सभी वायदे धराशायी हो गए है। पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ. देवी लाल ने पैंशन के रूप में बुजुर्गों को मान-सम्मान देने का कार्य किया था लेकिन मौजूद भाजपा की मनोहर लाल सरकार और उसकी सहयोग पार्टी जेजेपी चौधरी देवीलाल की नीतियों को भूल गई। गठबंधन सरकार बुजुर्गों को पेंशन देने के बजाय पांच लाख लोगों की पेंशन काट दी गई। इसके अलावा दो लाख परिवारों को राशन कार्ड से महरूम कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इनैलो की सरकार आते ही बुजुर्गों को बुढ़ापा पेंशन के रूप में 7500 रुपए व बेराजगारों को 21 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। हर महीने रसोई के लिए एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा और 1100 रुपये रसोई खर्च के भी दिए जाएंगे।
Follow us on Google News:-