एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव ढाठरथ में आज 20 जुलाई को आयोजित होने वाले हरियाणा उदय कार्यक्रम की तैयारियोंं को लेकर एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने बुधवार को अपने कार्यालय मेंं विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने बताया कि यह कार्यक्रम उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार की अध्यक्षता में गांव ढाठरथ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा।
सफीदों, उपमंडल के गांव ढाठरथ में आज 20 जुलाई को आयोजित होने वाले हरियाणा उदय कार्यक्रम की तैयारियोंं को लेकर एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने बुधवार को अपने कार्यालय मेंं विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने बताया कि यह कार्यक्रम उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार की अध्यक्षता में गांव ढाठरथ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ग्रामीणों के साथ संवाद करेंगे और उनकी समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करेंगे। सम्त्यवान मान ने कहा कि यह कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए काफी मददगार सिद्ध होगा। इस प्रकार के कार्यक्रमों से अधिकारियों को ग्रामीण समस्याओं की जमीनी हकीकत समझने और उसके समाधान करने में अपेक्षित मदद मिलती है। एसडीएम सत्यवान मान ने बताया कि 20 जुलाई को कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम के साढ़े 8 बजे तक चलेगा। हरियाणा उदय कार्यक्रम में परिवार पहचान पत्र के लिए हेल्प डेस्क, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल चेकअप, रक्तदान शिविर, पशुओं के स्वास्थ्य का चेकअप तथा शिकायत पंजीकरण डेस्क जैसे कार्य किए जाएंगे। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों तथा ग्रामीणों के मध्य जनसंवाद का कार्यक्रम शाम के 4 बजे से साढ़े 5 बजे तक, साढ़े 5 बजे से साढ़े 6 बजे तक वरिष्ठ नागरिकों के कार्ड व बस पास वितरण किए जाएंगे।
इसके बाद साढ़े 6 बजे से 7 बजे तक खेलों में विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण किए जाएंगे। इसी कड़ी में 7 बजे से साढ़े 8 बजे तक मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के साथ अनुभव सांझा किए जाएंगे। रात साढ़े 8 बजे डिनर व नाइट सटे होगा। उन्होंने बताया कि अगले दिन 21 जुलाई को सुबह 6 से 8 बजे तक ग्रामीणों के सहयोग से विभिन्न विभागों द्वारा की गई चिन्हित जगह पर पौधारोपण किया जाएगा। हरियाणा कला परिषद के द्वारा 20 जुलाई की शाम को रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। जिसमें हरियाणा कला परिषद (हिसार मंडल) के डायरेक्टर महावीर गुड्डू के नेतृत्व में कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। बैठक में सिंचाई विभाग के एसडीओ बिजेंद्र बूरा, सहायक रजिस्ट्रार अदिति सांगर, सीडीपीओ श£ोचना कुंडू, मछली पालन विभाग से अधिकारी सरोज बाला, बागवानी विभाग से अभिषेक मौजूद थे।
बैठक के उपरांत एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने इस आयोजन को लेकर गांव ढाठरथ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दौरा किया और में पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश किए कि सभी व्यवस्थाओं को जल्द पूरा कर लिया जाए ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न आए।
Follow us on Google News:-