एस• के• मित्तल
सफीदों, बीते फरवरी माह में गोवा में शहीद हो गए भारतीय तटरक्षक के जेसीओ प्रमोद भोला (30) की याद व उनकी आत्मा की शांति के लिए शिव भगवान से प्रार्थना करने को 20 युवक आज हरिद्वार के लिए गंगाजल की डाक कांवड़ लाने को रवाना हुए।
सफीदों, बीते फरवरी माह में गोवा में शहीद हो गए भारतीय तटरक्षक के जेसीओ प्रमोद भोला (30) की याद व उनकी आत्मा की शांति के लिए शिव भगवान से प्रार्थना करने को 20 युवक आज हरिद्वार के लिए गंगाजल की डाक कांवड़ लाने को रवाना हुए।
जेसीओ प्रमोद सफीदों के गांव बहादुरगढ़ के थे। वह गोवा में तैनात थे जहां फरवरी के पहले सप्ताह में सेलिंग के लिए तैयार समुद्री जहाज पर 6 सैनिक साथियों को बचाने के लिए वह खुद हादसे का शिकार हो गए थे। कांवड़ यात्रा के प्रतिभागी इस गांव के युवकों ने वाहन को कुछ देर नगर के नहर पुल चौंक पर खड़ा किया ताकि और लोग भी शहीदों, सैनिकों का सम्मान करें।
कावंड जत्थे की अगुवाई कर रहे प्रवीन ने बताया कि 12 घण्टे की अवधि में वे हरिद्वार की 212 किलोमीटर दूरी तय करके गंगाजल के साथ लौटेंगे और अपने गांव के शिवलिंग पर कांवड अर्पित कर शहीद प्रमोद के लिए शांति तथा देश के सभी सैनिकों को अपार शक्ति व सुखी जीवन देने की शिव बाबा से प्रार्थना करेंगे।