गेंहू व सरसों चोरी का मामला दर्ज

एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में नगर के वार्ड नंबर 3 निवासी राजेश ने कहा कि इस वार्ड में मेरा एक प्लाट है जिसमें दो कमरे बने हुए हैं। जिनमें से एक कमरे में मैने दो गेंहू की टंकी रखी हुई है, जिनमें करीब 8 किवंटल गेंहू भरा हुआ था।

नशा मुक्ति व नेशनल टीबी एलिमेशन प्रोग्राम को लेकर एसडीएम ने ली बैठक सत्यवान मान ने स्वास्थ एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

मैने इन टंकियों को चैक किया तो उनमें गेंहू नहीं मिला। टंकी के साथ में दो सरसों के कट्टे भी रखे हुए थे। उनके इस गेंहू व सरसों को गीता कालोनी सफीदों निवासी गुरप्रीत चोरी करके ले गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि रविवार को वार्ड नंबर 3 में एक युवक गेंहू चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था। शिकायतकर्त्ता के पिता मिस्त्री कृष्ण जांगड़ा ने बताया था कि उनकी गेंहू की टंकियों से पिछले कई दिनों से गेंहू की चोरी हो रही थी। पहले तो वे यह सोचते रहे कि घर के लोग पिसवाने के लिए गेंहू निकालकर ले गए होंगे। एक दिन रास्ते में गेंहू के दाने बिखरे हुए दिखाई पड़े तो उन्हे शक हुआ।

 

छठे जाट मेले में दीनबंधु छोटू राम को किया याद: लंदन में हरियाणवी वेशभूषा में पहुंचे प्रदेशवासी; पारंपरिक पकवानों का लिया आनंद

शक होने पर उन्होंने टंकी को खोलकर देखा तो उसमें भण्डारण किया गया अधिकतकर गेंहू गायब हो चुका था। रविवार को उसके यहां काम करने वाले आए लोगों ने देखा कि बाहर एक साइकिल खड़ा है और पास में एक गेंहू से भरा कट्टा रखा हुआ है। जब उन्होंने अंदर जाना चाहा तो एक युवक गेट को कूदने लगा तो उन्होंने उसे पकड़ लिया। जब उससे पूछताछ की तो वह कुछ सपष्ट जवाब नहीं दे पाया। कृष्ण जांगड़ा ने बताया कि इससे पहले उसकी वर्कशॉप से काफी लोहे का सामान चोरी हो चुका है। इस मामले में डायल 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक युवक को काबू किया था।

 

करनाल में मनचले से परेशान छात्रा ने किया सुसाइड: घर में फांसी पर लटकी किशोरी; काफी समय से गलत हरकतें कर रहा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *