रेवाड़ी में दबंगई का VIDEO: 2 पक्षों में रास्ते को लेकर विवाद; एक गुट ने दूसरे के घर पर बरसाए पत्थर, स्कूटी तोड़ी

आरोपियों ने पीड़ित के घर पर खूब ईंट-पत्थर बरसाए।

रेवाड़ी के गांव रामपुरा में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच चले आ रहे विवाद में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग इकट्‌ठे होकर दूसरे पक्ष के घर पर ईंट-पत्थर बरसाते हुए दिख रहे हैं। इतना ही नहीं हमलवारों ने लाठी-डंडों से घरों के बाहर खड़े व्हीकल भी तोड़ दिए। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस को शिकायत दिए 10 दिन हो गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की।

अमेरिकी नियामक का कहना है कि जेनरेटिव एआई प्रतिस्पर्धा के बारे में चिंताएं बढ़ाता है – न्यूज18

घर के बाहर खड़ी स्कूटी तोड़ी
गांव रामपुरा निवासी आकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 19 जून को उसकी स्कूटी घर के बाहर आम रास्ते पर खड़ी हुई थी। तभी उसी गली में रहने वाले मोहरसिंह, रवि, सोनू, कल्लू, अन्नू, हंसा के अलावा कई लोग हाथों में लाठी-डंडे और लोहे की रॉड लेकर पहुंचे। आरोपियों ने सबसे पहले उसकी स्कूटी को निशाना बनाते हुए लाठी-डंडों से तोड़ डाला।

घर पर किया पथराव
आरोपियों ने इसके बाद सड़क पर पड़े ईंट-पत्थर उठाकर उसके घर पर बरसा दिए। साथ ही धमकी दी कि आकाश को आज नहीं छोड़ेंगे। गालियां भी दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। आकाश का आरोप है कि उसने उसी दिन रामपुरा थाना में शिकायत दर्ज कराई। टूटी हुई स्कूटी की फोटो से लेकर आरोपियों के हमले का वीडियो भी दिया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

सफीदों में धूमधाम से मनाया गया ईद-उल-अजहा का त्यौहार सैंकड़ों लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर दी ईद की बधाई

घटना का वीडियो आया सामने
आकाश ने घटना वाले दिन का एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें कुछ लोग हाथ में लाठी-डंडे लेकर उसके घर की तरफ पथराव करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा दूसरे वीडियो में आरोपी रात के वक्त लाठी-डंडे लेकर उसके घर के बाहर गली में खड़े हुए दिख रहे हैं। आकाश का कहना है कि आरोपी पक्ष कुछ समय पहले दिए गए आम रास्ते को लेकर रंजिश रखे हुए ङैं। इससे उन्हें ही नहीं, बल्कि गली में रहने वाले अन्य लोगों को भी परेशान किया जा रहा है।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!