पलवल में भाजपा की गौरव रैली कल: केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने लिया तैयारियों का जायजा; सीएम मनोहर लाल लेंगे भाग

40
App Install Banner
Advertisement

रैली की तैयारी की जायजा लेते मंत्री कृष्णपाल गुर्जर।

हरियाणा के फरीदाबाद लोकसभा की पलवल के गदपुरी टोल प्लाजा के पास होने वाली गौरवशाली भारत रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत की। इस अवसर पर उन्होंने जहां स्टेज की व्यवस्था देखी और रैली में आने वाले लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था का भी जायजा लिया।

शतरंज युग पर अभिजीत कुंटे: शतरंज की किताबों के लिए छह महीने के इंतजार से लेकर 10 सेकंड के ब्लिट्ज गेम खेलने वाले किशोरों तक

बता दें 25 जून को होने वाली गौरवशाली भारत रैली में मुख्य वक्ता और अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शिरकत करेंगे तो वहीं कैबिनेट मंत्री बनवारीलाल और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के इलावा फरीदाबाद व पलवल क्षेत्र के विधायक मौजूद रहेंगे।

हालांकि मौसम विभाग ने कल और परसों बारिश का अलर्ट भी जारी किया हुआ है जिसको लेकर वाटरप्रूफ पंडाल लगाया गया है ताकि रैली के आयोजन में कोई खलल पैदा ना हो सके। पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि लोकसभा की आयोजित होने वाली यह रैली एक ऐतिहासिक रैली से भी बढ़कर साबित होगी और इसमें 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

गुर्जर ने दावा किया कि जितने लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है उससे कहीं अधिक भीड़ रैली के बाहर मौजूद देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के 9 सालों के कार्य काल में हुए विकास और जनहित योजनाओं के बारे में जनता को बताया जाएगा।वहीं उन्होंने बताया कि फरीदाबाद से आने वाले लोगों के लिए टोल फ्री रास्ता बनाया गया है जो टोल प्लाजा के साथ बाई तरफ से निकलेगा और लोगों को टोल पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा और ना ही किसी किस्म का टोल अदा करना पड़ेगा।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement