पलवल में जमीन के नाम पर 5 लाख का फ्रॉड: महिला और 2 नंबरदारों सहित 6 के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

42
App Install Banner
Advertisement

 

धोखाधड़ी का शिकार हुआ लायकराम।

हरियाणा के पलवल में जमीन सौदा कर 5 लाख रुपए लेने के बाद धोखाधड़ी से षडयंत्र के तहत उक्त जमीन की रजिस्ट्री किसी दूसरे के नाम करा दी। पीडित को न जमीन दी और न ही उसके पैसे वापस दिया। चादंहट थाना पुलिस ने शिकायत पर एक महिला व दो नंबरदारों सहित छह के खिलाफ षडयंत्र में शामिल होकर धोखाधड़ी करने का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

शतरंज युग पर अभिजीत कुंटे: शतरंज की किताबों के लिए छह महीने के इंतजार से लेकर 10 सेकंड के ब्लिट्ज गेम खेलने वाले किशोरों तक

चांदहट थाना प्रभारी कैलाश भड़ाना के अनुसार, थंथरी गांव निवासी लायकराम ने दी शिकायत में कहा है कि उसने लौहरे से 10 कनाल दो मरला जमीन खरीदी थी। जिसके संबंध में उसे पांच लाख रुपए रुपए दे दिए और बाकि रकम रजिस्ट्री के समय देनी थी। 17 फरवरी 2023 को उसने अपने भाई राकेश कुमार व लौहरे और उसके पुत्र रविंद्र के सामने लौहरे के कहने पर रविंद्र के नाम पांच लाख रुपए का चेक दे दिया।

जमीन की रजिस्ट्री के लिए 16 जून का समय तय कर दिया। लेकिन आरोपी ने उक्त जमीन का एक अन्य व्यक्ति अनिल के साथ तय कर लिया। जिसके संबंध में उसने दीवानी न्यायालय में केस दायर कर दिया। लेकिन इसी दौरान 21 मार्च 2023 को लौहरे, रविंद्र, अनिल, अनिल व जगवती ने जगदीश नंबरदार अटौला व अर्जुन नंबरदार महेशपुर के साथ मिलीभगत कर उक्त जमीन का बैयनामा जगवती के नाम सब रजिस्टार से पंजीकृत करा दी।

पुलिस ने पीडित की शिकायत पर घोड़ी गांव निवासी लौहरे, उसके बेटे रविंद्र, मोहना निवासी अनिल, उसकी मां जगवती, जटौला गांव निवासी नंबरदार जगदीश व महेशपुर निवासी नंबरदार अर्जुन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Follow us on Google News:-

.

.

Advertisement