छाप्पर गांव में लगे शिविर में 70 लोगों ने किया रक्तदान

एस• के• मित्तल 
सफीदों,      उपमंडल के गांव छाप्पर के श्री गुरु रविदास मंदिर आश्रम के प्रांगण में शनिवार को सतगुरु साहेब कबीर महाराज की जयंती, संत रामानंद महाराज के शहीदी दिवस व स्व. सुषमा देवी की याद में चौथे रक्तदान शिविर एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस शिविर में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम सत्यवान सिंह मान व विशिष्टातिथि के रूप में पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय अदलखा ने शिरकत की।
आश्रम में अतिथियों का फूलों की मालाओं से स्वागत किया गया। शिविर में गांव के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए 70 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। अतिथियों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया तथा उन्हे प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। लोगों को बीमारियों से बचना है तो रक्तदान जरुर करना चाहिए। रक्तदान करने के बाद ही रक्त की अपने आप ही रिकवरी हो जाती है।
रक्तदान करने से अनेक प्रकार की व्याधियों से मुक्ति मिलती है। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं भंडारे में सैंकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पिल्लूखेड़ा ब्लॉक समिति चेयरमैन मोनिका कटारिया, नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास गुप्ता, समाजसेवी डा. केसी भट्टी, आरपीआई राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील गहलावत, समाजसेवी हरपाल सिंह, संत धनपत दास महाराज, अमित रंगा, बजिंद्रर सिंह, अनिल शर्मा, रणबीर, पवन कादियान, अरुण खर्ब, नरेश जांगड़ा, रिंकू धनिया, सुनील राज बामणिया मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!