सीएम मनोहर लाल योग करते हुए (फाइल फोटो)।
आज अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस है। हरियाणा में राज्य स्तरीय कार्यक्रम पानीपत में आयोजित किया जा रहा है। 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल मुख्यातिथि होंगे। जिसके लिए वे मंगलवार को पानीपत पहुंच गए हैं। उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि यह हमारा सौभाग्य है कि इस दिन हरियाणा का राज्य स्तरीय कार्यक्रम पानीपत में हो रहा है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का संबोधन भी लाइव दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम बेहद भव्य होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य भी उपस्थित रहेंगे।
जिले में धारा 144 लागू
पानीपत में जिलाधीश वीरेंद्र कुमार दहिया ने 21 जून बुधवार को स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आगमन के दृष्टिगत उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धारा 144 के तहत आदेश जारी किए हैं।
पानीपत में जिलाधीश वीरेंद्र कुमार दहिया ने 21 जून बुधवार को स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आगमन के दृष्टिगत उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धारा 144 के तहत आदेश जारी किए हैं।
20 व 21 जून को अस्थाई तौर पर रैड जोन घोषित किया
आदेशानुसार पानीपत में जहां-जहां मुख्यमंत्री का आगमन रहेगा उसके एक किलोमीटर के दायरे के अंदर 20 व 21 जून को अस्थाई तौर पर रैड जोन घोषित किया गया है। आदेश के तहत किसी भी प्रकार के मानव रहित उडऩे वाले वाहन (ड्रोन इत्यादि) उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा। उक्त आदेशों की अवहेलना में यदि कोई पुरुष या महिला दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
.
बिपरजॉय तूफान से हरियाणा में लेट मानसून: जून लास्ट में पहुंचेगा; 21 को पहुंचने का था अनुमान, धान की रोपाई भी होगी लेट
.