जान से मारने व उठा ले जाने की धमकी देने का मामला दर्ज

138
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,         सफीदों पुलिस ने जान से मारने व उठाकर ले जाने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में सरपंच श्याम सिंह राणा ने कहा कि रात करीब 10 बजे गांव मुवाना में एक गाड़ी आई, जिसमें 4 लड़के बैठे हुए थे। उन्होंने संजु जोकि अपने घर के पास बैठा हुआ था उससे पुछा की श्याम सरपंच का मकान कौन सी गली में है।
हमने उसको बाहर तो ढूंढ लिया है लेकिन वह नहीं मिला। उसको बोल देना दो दिन के अन्दर उसको जान से मार देगे या उठाकर ले जाएंगे। उसके बाद वे तुरंत अपनी गाड़ी को भगा ले गए। तभी संजु ने मेरे पास फोन किया। मैने कहा कि इस गाड़ी को पकडो मैं भी आ रहा हुं। तभी मंै और मेरे परिवार के सदस्यो ने गाड़ी का पीछा किया लेकिन वे नहीं मिले। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement