मानवधिकार आयोग सदस्य एंव जस्टिस केसी पूरी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

 

एस• के• मित्तल
जींद, हरियाणा मानवधिकार आयोग सदस्य एंव जस्टिस केसी पूरी शनिवार को जिला कारागार का निरीक्षण करने पहुचें। श्री संजीव कुमार जेल अधीक्षक व सुश्री रेखा कुमारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एंव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जींद जेल पर पहुंचने पर स्वागत किया।

महिलाओं के लिए बकाया ब्याज माफी की वन टाइम सेटलमेंट योजना शुरू : उपायुक्त डॉ• मनोज कुमार

इस दौरान उन्होंने मुलाकात रूम, महिला वार्ड, PICS, जेल अस्पताल, लंगर, वीसी रूम, जेल में बने जेल रेडियो स्टेशन, इग्नयू व NIOS स्टडी सैन्टर व जेल लाइब्रेरी तथा आर्ट गैलरी का निरीक्षण किया। उन्होने हवालात व कैदी बैरको का व बन्दियों के रहने सहने इत्यादि का भी निरीक्षण किया तथा उनकी समस्याएं सुनी। जस्टिस ने बन्दियो को आपस में मिल जुल कर रहने बारे व सकारात्मक सोच रखनी चाहिए बारे कहा। जेल प्रशासन द्वारा बन्दियों के उत्थान हेतु चलाये गये प्रोग्रामों में बढ़ चढकर भाग लेने बारे तथा जेल में अच्छे कार्य करने बारे प्रोत्साहित किया।

बीजेपी नेता को गैंगस्टर मिपा द्वारा फिरौती मांगने की धमकी का ऑडियो वायरल… सुनिए…

इस अवसर पर उनके साथ श्री गुलशन खुराना स्पेशल सेकेटरी हरियाणा मानवधिकार आयोग, अमित कुमार नगराधीश, रवि खुंडिया पुलिस उप अधीक्षक, सचिन कुमार उप अधीक्षक जेल, संदीप कुमार उप अधीक्षक जेल, सत्यवान उप-सहायक अधीक्षक जेल हरिओम मास्टर व जेल स्टॉफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *