रोहतक में बुजुर्ग ने पड़ोसी लड़के को शराब न पीने की सलाह दी तो युवकों ने की मारपीट

90
Advertisement

रोहतक। रोहतक में शराब पी रहे युवक को ऐसा न करने की सलाह देना बुजुर्ग को भारी पड़ गया। युवक ने बुजुर्ग के घर में घुसकर उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित की इतनी पिटाई हुई कि उसे उपचार के लिए पीजीआइ जाना पड़ा। पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार

जिले को नशा मुक्त एवं नशे में गिरफ्तार युवाओं के भविष्य को बचाने के लिए पुलिस ने जारी किया नंबर

पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस को दी शिकायत में डेयरी मोहल्ला निवासी सतबीर ने बताया कि वह 27 अप्रैल को परिवार में हुई एक शादी में समालखा गया हुआ था। वहां पर पड़ोस का लड़का नीकू व कुछ अन्य लडके शराब पी रहे थे। बड़ा होने के नाते उन्हें समझाया कि शराब नहीं पीनी चाहिए। उस समय तो नीकू कुछ नहीं बोला। लेकिन बाद में जब वापस घर आ चुका था रात के समय ही नीकू उनके घर आया। आरोपित ने अपने हाथ में हवा भरने वाला पंप लिए हुए था। आरोपित ने आते ही उसके ऊपर वार किया।

दिव्यता से ओतप्रोत होगा देवों का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव: स्वामी मुक्तानंद भिक्षु:

हमले में पंप उसके हाथ की अंगुली पर लगा और खून आने लगे। बचाव शोर सुनकर उसकी बेटी आई तो उसे भी आरोपित ने धक्का दे दिया। आरोपित उसके बाद वहां से फरार हो गया। आरोपित जाते समय उन्हें जान से मारने की धमकी देकर गया है। पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement